वर्तमान समस्याओं का समाधान गीता से कैसे ?
लोकल इन्दौर 12 सितंबर । श्रीमद् भागवत गीता से वर्तमान समस्याओं का समाधान कैसे किया जाय इस बात का खुलासा रामकृष्ण मिशन आश्रम रांची-झारखंड के ओजस्वी वक्ता स्वामीश्री शशांकानंदजी महाराज 14 सितंबर शुक्रवार को इंदौर के गीता भवनमे करेंगें।
गीता भवन के संस्थापक ब्रह्मलीन बाबा बालमुकुंदजी की 30 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे न्यायमूर्ति श्री पी.डी. मूल्ये।
गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री बाबूलाल बाहेती, मंत्री श्री गोपालदास मित्तल एवं श्री सोमनाथ कोहली ने बताया कि गीता भवन इंदौर में स्वामी शशांकानंद पहली बार आ रहे हैं। प्रवचन के पश्चात सभी अतिथि एवं श्रद्धालुजन गीता भवन के पीछे स्थित बाबा बालमुकुंदजी की समाधि पर पुष्पाजंलि अर्पित करेंगे।