वसुली करने वाले 6 पुलिसकर्मी निलंबित
लोकलइंदौर 24 अगस्त।एसपी मुख्यालय डॉ आशीष ने शिप्रा पुलिस के 1 प्रधान आरक्षक और 5 आरक्षकों को वसुली करने के आरोप में निलंबित कर दिया हैं ।अधिक्रत जानकारी के मुताबिक शिप्रा थाने पर पदस्थ प्रधान आरक्षक रविशंकर द्धिवेदी ,आऱक्षक सुरेन्द्र शर्मा ,अनिल ओझा, शैलेन्द्रसिंह चौहान , प्रताप राठौर और प्रकाश पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर के डीआरपी लाइन भेजा गया हैं ।इन सभी लोगों पर अवैध रूप से वसूली किये जाने संबधी गंभीर आक्षेपों के परिप्रेक्ष्य में कर्तव्य के विपरीत आचरण प्रदर्शित किये जाना पाया गया हैं।