वाट्स एप पर दुष्कर्म का वीडियो आने पर की आत्महत्या

लोकल इंदौर 10 जुलाई .बुधवार शाम सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता ने अपने साथ किये गए दुष्कर्म का वीडियो वाट्स एप पर चल जाने के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली । पुलिस को शिकायत के बाद भी पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई थी । आरोपी पड़ोस में ही रहते थे और पीड़िता का एमएमएस भी बना लिया था जिसे वो नेट पर डालने की धमकी देते थे । बुधवार को एक आरोपी ने गैंगरेप का वीडियो वाटशप पर डाल दिया था । जिसके बाद पीड़िता ने आत्महत्या कर ली ।
पूरा मामला लसुडिया थाना क्षेत्र का है । यहाँ रहने वाली १२ वी की छात्रा को करीब सात माह पहले पड़ोस में ही रहने वाले सूरज दीपेश और रितेश जन्मदिन पार्टी का बोलकर ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया । आरोपियों ने दुष्कर्म का वीडियो भी बना लिया और उसे नेट पर डालने की धमकी देते रहे । लेकिन जब आरोपियों की धमकी लगातार बढ़ती गई तो 30 जून को लड़की के परिजनों ने मामले की शिकायत लसुडिया थाने पर की लेकिन पुलिस अब तक किसी भी आरोपी को नहीं पकड़ पाई । वही आरोपी आये दिन लड़की को ही धमकाने लगे । बुधवार को आरोपी रितेश ने दुष्कर्म का वीडियो वाट्स एप पर डाल दिया जिसके बाद पीड़िता ने जहर खा लिया । परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए जहा उसकी मौत हो गई ।