वाणिज्यिक कार्यालय के कम्प्यूटर जले ,डाटा गायब .मचा हडकंप

लोकल इंदौर2 जुलाई । वाणिज्यिक कार्यालय चेतक सेंटर में15 सर्कलों के और दो एंटीइवेजन के कार्यालय के अधिकारी बुधवार से इस बात की माथापच्ची में लगे है कि उनके कम्प्यूटर का डाटा बचा है कि नहीं . मंगलवार दोपहर यहां लगे कम्प्यूटरों और प्रिंटरों ने अचानक धुआं छोडऩा प्रारंभ कर दिया। विभाग का सारा डाटा इन्हीं कम्प्यूटरों में दर्ज होने के बाद कल शाम से विभाग पूरी तरह पंगू हो गया।
जानकारी के अनुसार 15 सर्कलों में लगभग 100 कम्प्यूटर और 60 के लगभग प्रिंटर खत्म हो चुके हैं। जिन अधिकारियों के कम्प्यूटर बंद पड़े थे, वे सुरक्षित बच गए। हाईवोल्टेज के कारण अभी तक पता नहीं लग पाए हैं परंतु इस नुकसान से विभाग के अधिकारी कल से लेकर आज तक अपने काम आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं। लोकल इंदौर को मिली जानकारी के अनुसार यदि मुख्यालय से जुड़े सर्वर में इस डाटा की इंट्री होगी तो ही कोई आंकड़े मिल पाएंगे वरना इन आंकड़ों को एकत्र करने में भारी मशक्कत अधिकारियों को करना पड़ेगी।