लोकल इंदौर 2 जून .विदेशी बाजारों में मंदी, निवेशकों द्वारा लगातार बिकवाली और हाजर बाजार में कमजोर मांग के कारण वायदा बाजार में सोने की कीमतें 26,000 रुपए के अंदर चली गईं हैं।इंदौर र्सराफा बाजार में आज सोना और चांदी के भाव इस प्रकार रहे.. सोना स्टैंडर्ड..प्रति दस ग्राम…………..27100 रुपये सोना जेवराती..प्रति दस ग्राम…………27050 रुपये सोना जेवराती..सोमवार को एमसीएक्स में सोना अगस्त वायदे में 0.2 प्रतिशत टूटकर 25,829 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया।
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि विदेशी बाजारों में सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग कम पड़ गई है। इसके चलते निवेशक अपनी पोजीशनें कम करने में लगे हैं। इसके कारण सोने की कीमतों पर दबाव बना हुआ है। सिंगापुर में सोना 1,246.50 डॉलर प्रति औंस तक गिर गया।
–