लोकल इंदौर 30 जुलाई । खुद बीमार होने के बावजूद एक मरीज को देखने एम वाय अस्पताल पहुचें मंत्री हार्डिया को भी डॉक्टरो ने दवाई दी। मंगलवार सुबह अपने परिचित को देखने हार्डिया एम् वाय अस्पताल गए थे ।वहा उन्होंने डॉक्टरो को बताया की वे भी वायरल की चपेट में है। इसके बाद डॉक्टरो ने उन्हें भी दवाई दी।