वाहन रैली में शामिल होना पड गया भारी

लोकलइंदौर 19 अगस्त ।भारतीय जनता युवा मौर्चा …भाजयुमो.. की रैली में शामिल होकर वापस लोट रहे दो युवकों को एक कार ने टक्कर मार दी जिससे दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों को एमवाय अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है। डाक्टरों ने दोनों की हालत नाजुक बताई है। पुलिस ने बताया कि रैली के दौरान सुपरकोरिडोर पर बोलेरो एमपी 09 बीसी 4066 और बाइक एमपी 41 एमके 3122 की जोरदार भिडंत हो गई। इस भिडंत में बाइक सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत एमवाय अस्पताल पहुचाया गया जहा उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। पुलिस ने दोनों घायलों के नाम प्रवीण पिता नरेंद्र स्वामी (25) निवासी गांधीनगर और सूरज पिता चेतु शर्मा (30) निवासी गांधी नगर बताया। परिवार के लोगों को जैसे ही दोनों के घायल होने की सूचना मिली तो वे एमवाय अस्पताल पहुंचे। दोनों युवक बेहोशी की हालत में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×