लोकल इन्दौर, 3 जुलाई। इन्दौर स्पोट्र्स राईटर्स एसोसिएशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय खेल पत्रकार दिवस के तहत आयोजित फ्री थ्रो बास्केटबॉल स्पर्धा का खिताब विकास मिश्रा ने जीता। उपविजेता मयंक यादव रहे। तृतीय स्थान कपिश दुबे को मिला। बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में सम्पन्न हुई इस स्पर्धा के पुरस्कार एन.बी.ए. के सचिव भूपेंद्र बंडी, विक्रम अवार्डी सुनील हार्डिया तथा इस्पोरा अध्यक्ष ओम सोनी के आतिथ्य में वितरीत किए गए। कार्यक्रम का संचालन इस्पोरा सचिव विकास पांडे ने किया तथा आभार राहुल शेलगांवकर ने माना। अंतरराष्ट्रीय खेल पत्रकार दिवस के अवसर पर एसजेएफआई की सभी इकाइयों ने देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए और इसी के तहत इस्पोरा ने भी फ्री थ्रो बास्केटबॉल स्पर्धा आयोजित की।