लोकल इन्दौर23 अक्टूबर।इन्दौर में होने वाली कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी की सभा के पहले प्रदेश के उद्योगमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उनसे कुछ सवालों के जवाब मांगें है.
बुधवार शाम को इन्दौर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि ग्वालियर और शहडोल की सभा में राहुल गाँधी ने भाजपा सरकार के खिलाफ कई आरोप लगाये थे. उन्होनें कहा था कि प्रदेश में अफ्रीका जितनी भूखमरी है. लेकिन आरोप लगाने से पहले उन्होनें केन्द्र सरकार की योजना आयोग की रिपोर्ट नहीं पढी. जिसमें कहा गया है कि मध्यप्रदेश में गरीबी घटी है. राहुल गाँधी के गुरु दिग्विजय सिंह का शासन था तब गरीबी 48 फीसदी से भी ज्यादा था. आज 36 फीसदी है.
विजयवर्गीय ने यह कहा राहुल गाँधी को पहले अपने गिरबाँ में झाकना चाहिए.केन्द्र में बैठी सरकार को उनकी माँ शेडो प्रधानमंत्री बनाकर चला रही है. देश में गरीबी का प्रतिशत क्या है. बताएं.