लोकल इंदौर 2 अगस्त । उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज कहा कि वे तो हाथी की तरह चल रहे है जिसको भौंकना हो वो भौंके ।उन पर आरोप तो पिछले 30 सालों से जब से राजनीति में आए हैं लगाए जा रहे है साबित नही हुए है ।
श्री विजयवर्गीय के दबाव पर अपने 20 सदस्यों की सदस्यता शून्य किए जाने का आरोप एमपीसीए द्वारा लगाए जाने पर वे आज मिडीया से चर्चा कर रहे थे । उन्होंने कहाकि मैं एमपीसीए का चुनाव लडूगा या नही यह फैसला खिलाडी करेगें । मैं राजनीति का फैसला करता हॅ और खेल का फैसला खिलाडी करते हैं।
उन्होने स्पष्ट किया कि फर्म एंड सोसायटी एक अर्द्ध न्ययायिक संस्था है और उसके अफसर निर्णय के लिए स्वतंत्र हैं ।