लोकल इंदौर 21 अगस्त ।ओलंपिक २०१२ में निशानेबाजी में रजत पदक जीत कर देश का गौरव बढ़ाने वाले सेना के सुबेदार मेजर विजय कुमार को मंगलवार को इफेन्ट्री स्कूल महू के कमांडेंट लेपिटनेंट जनरल जे.एस. बाजवा ने सम्मानित किया। उन्होंने विजय कुमार को बधाई और शुभकामनाएं देते हुये विश्वास व्यक्त किया कि विजय कुमार अ गले ओलंपिक में और बेहतर प्रदर्शन करते हुये स्वर्ण पदक प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि विजय कुमार की यह उपलब्धि आर्मी मार्क्समेनशिप युनिटएएमयू के अन्य निशानेबाजों को प्रोत्साहित और प्रेरित करती रहेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि निशानेबाजों को सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जायेगी जिससे वे देश के लिये निशानेबाजी में गौरवमयी उपलब्धियां हासिल कर सके।