लोकल इंदौर 21 फरवरी । अब तक आपने देखा होगा की बारात में महंगी कारों ,बस,या अन्य साधनों में जाया करती थी लेकिन विजय नगर में शनिवार को होने वाली एक शादी में बारात आॅटो का सफर करेगी। इंदौर में पहली बार आज शाम 4.15 बजे होटल अतिथि निवास से ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर यह बारात जाएगी जिसमे एनआरआई मेहमान भी शामिल होंगे।एक साथ कई ऑटो एक लें में वीआईपी बरातियों को लेकर जाएंगे। एआईसीटीएसएल द्वारा संचालित टेली आॅटो में यह बारात जाएगी। जिसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।