वित निगम के उप महाप्रबंधक के यहा तीन लाख की चोरीं
इंदौर 21 मई।अपने परिवार के साथ रीजनल पार्क घूमने गए वित निगम के उप महाप्रबंधक के घर से चौर 3 लाख का माल चुरा कर ले गए।
हीरानगर पुलिस ने बताया कि सुखलिया में रहने वाले राजेष भटनागर कल अपने परिवार के साथ कल रीजनल पार्क घुमने गए थें।कुछ घंटों बाद जब वापस लोटे तो देखा घर का सारा सामान अस्तव्यस्त है अज्ञात चोर उनके घर से मंगलसूत्र सौने की चेन अन्य जेवरात और नगद रूप्यों सहिज 3 लाख का माल चुरा कर ले गए है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।