विदेशी कंपनी ने इंदौर में मॉंगी जमीन
इंदौर 11 मई। आई टी हब बनने जा रहे इंदौर में अब अमेरिका की कंपनी भी अपने लिए जमीन की मॉंग कर रही है। कंपनी का दल यहॉं आ कर अपने लिए जमीन भी देख चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार सूचना प्रोद्योगिकी और सेवा प्रदाता इस कंपनी का नाम कोलाबेरा है । जो यूरोप ,यूएस और भारत मे कार्यरत है । इस कंपनी ने मात्र 5 एकड जमीन की मॉंग की है ।
सूत्रों ने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधि अगले सप्ताह फिर आ रहे है और उद्योगमंत्री के साथ बैटक कर अपने लिए जमीन फायनल कर देगें ।
गौरतलब है कि टीसीएस और इन्फोसिस के बाद ये तीसरी और पहली विदेशी कंपनी होगी जो इंदौर में अपने पैर जमाने जा रही है । इस कंपनी में मात्र 6500 कर्मचारी है और दुनिया भर में 20 कार्यालय है ।