विदेशी कम्पनी से मेट्रो के लिए टेंडर
लोकल इंदौर 25जून। इंदोर और भोपाल में चलने वाली मेट्रो ट्रेन के लिए विदेशी कंपनियों से डीपीआर बनवाने के लिए अगले एक माह में टेंडर जारी किए जाएगें । यह बात आज नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल श्री गौर ने आज इंदौर में पत्रकारो से चर्चा में कही ।
श्री गौर ने कहा कि नर्मदा संरक्षण योजना के तहत 1300 करोड की योजना है नर्मदा किनारे प्रदूषण रोकने के तहत अब वहा अंतिम क्रिया नही करने दी जाएगी ।