
लोकल इंदौर 15 नवम्बर । ब्रिटिश पर्यटक हैरी जॉन होलक्राफ्ट का शव शुक्रवार को इंदौर से महेश्वर ले जाया गया । तीन नवम्बर को एक हादसे में हुई मौत के बाद उनका शव इंदौर के एमवाय में रखा था।
62 साल के हैरी जॉन पेशे से पेंटर है और किताब लिखने के लिए नर्मदा किनारे महेश्वर आए थे… जॉन 30 अक्टूबर को महेश्वर के एक लॉज में आए थे… तीन नंबवर को उनका शव सीढ़ियों के नीचे पड़ा मिला था… हालात को देखकर लगता है कि उसकी मौत फिसलकर गिरने और अंदरूनी चोट की वजह से हुई होगी… चुंकि हैरी को कोई परिजन भारत में मौजूद नहीं थे… इस वजह से लेप लगाकर उनके शरीर को इंदौर के एमवाय अस्पताल में सुरक्षित रखा गया था… और उनके परिजनों को ब्रिटिश उच्चायोग के जरिए सूचित किया गया था। आज परिजन उनके शव को महश्वर ले गए जहाफ उनका अंतिम संस्कार किया गया ।