विधवा के साथ दुष्कर्म
लोकल इंदौर 29जुलाई संयोगितागंज थाना क्षेत्र मे रहने वाली एक विधवा ने महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसके साथ विगत एक माह से एक व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म किया जा रहा है ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मदीना नगर में रहने वाली एक चालीस साला विधवा के साथ वहीं के मोहम्मद हनीफ नामक व्यक्ति ने गत 28 जून को पहली बार डरा धमका कर उस समय दुष्कर्म किया जब वह उसका मकान किराए पर लेने के लिए देखने गया था । महिला के दबाव डालने पर उसने उससे निकाह करलेने का वादा किया और इस दौरान अनेक बार जोर जबरदस्ती की । उसके द्वारा निकाह से इंकार करने पर महिला ने पुलिस में षिकायत दर्ज कराई है आरोपी अभी फरार है। पुलिस मामले की जॉंच में जुटी है ।