विधायक पटेल भी निकालेगें परिवर्तन यात्रा

sn patelलोकलइंदौर 5 जून। कांग्रेसी विधायक सत्यनारायण पटेल के नेतृत्व में प्रदेश की भ्रष्ट एवं तानाशाही सरकार के खिलाफ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, देपालपुर व बेटमा में क्रमश: 06 जून  को बेटमा, 07 जून  को देपालपुर व 08 जून को गांधी नगर में परिवर्तन यात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के घोषणावीर व अपने मुंह मिया मिठू  बनने वाले मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का पुतला दहन किया जाएगा।
इस दौरान मुख्यरूप से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेष्वर पटेल व जिला कांग्रेस निगरानी समिति अध्यक्ष हेमंत पाल उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×