लोकल इंदौर 27 अगस्त । घंटो की जोधपुर पुलिस को इंतजार कराने के बाद आखिर आशाराम बापू इंदौर ने उन्हें समन देने आई जोधपुर पुलिस से समन ले ही लिया ।
बताया जा रहा है कि विधायक रमेश मेंदौला से मिलने के बाद आशाराम ने ये समन लिया है। रमेशमेंदौला ने आज दोपहर बाबा के आश्रम जा कर उनसे मुलाकात की थी। मैंदौला ने कहा कि उन्हें षडयंत्र कर फंसाया जा रहा है।
३० अगस्त तक जोधपुर पुलिस के सामने उपस्थित होने का समान लेकर जब जोधपुर पुलिस का एक दल मंगलवार की सुबह उनके आश्रम पहुंचा तो बापू के शिष्यों ने उन्हें उनकी कुटिया तक पहुँचने के पहले ही रोक लिया. दल को बताया गया कि बापू इस समय ध्यान और साधना कर रहे है और साधना पूरी करने के बाद ही उनसे मिला जा सकता .