विनय केडिया पर इनाम की राशि २५ हजार हुई

लोकल इंदौर 6 जून। साकेत नगर इंदौर निवासी विनय केडिया पिता काशीनाथ की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इनाम की राशि २५ हजार रुपए कर दी है।
केडिया पर राजधानी भोपाल के एक प्रापर्टी डीलर जेपी यादव ने अपने ५ वर्षीय बेटे यश को गोली मारने के बाद खुदकुशी कर ली थी। बाप-बेटे के शव फार्म हाउस पर मिले थे। बताया जाता है कि विनय केडिया से फार्म हाउस को लेकर यादव का विवाद चल रहा था। घटना करीब तीन साल पुरानी है तभी से विनय फरार चल रहा है। उसके विरुद्ध पिपलानी थाने में धारा ३६४-ए एवं ३०६, ३४ के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। विनय केडिया पिता काशीनाथ निवासी ई-१० साकेत नगर इंदौर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उसके विभिन्ना ठिकानों पर दबिश दी लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। पुलिस ने अब नए सिरे से उसकी खोजबीन के लिए अभियान चलाया है।