लोकल इंदौर 26 सितम्बर ।इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर विमान तल पर 11 अलग अलग टॉवरों से 24 घंटे चौकसी की जा रही है।एयरपोर्ट पर आने जाने वाले लोगों पर कैमरों से नजर रखी जा रही है।परिसर के अंदर फोटो खींचने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। एयरपोर्ट की बाउंड्रीवाल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट के पीछे जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है।
हाल ही में इंदौर एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर आए आदेश जिसमें एयरपोर्ट को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है के तहत एयरपोर्ट पर आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बाहरी आगन्तुकों के लिए एयरपोर्ट के अंदर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
कैमरों में कोई संदिग्ध के दिखने पर तत्काल सेट पर सीआईएसएफ के जवानों को उस पर नजर रखने को कहा जा रहा है। जरूरत पड़ने पर उससे सख्ती से पूछताछ भी की जा रही है।
एयरपोर्ट पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है। यात्रियों के सामान को भी गंभीरता से चेक किया जा रहा है।