लोकल इंदौर 3 जुलाई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नागरिक अभिन्नदन का विरोध कर रही दर्जन भर महिला कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उधर राजबाडे पर कांग्रेसियो ने विरोध कर मुख्यमंत्री को घास से तोला।शाम को अभयप्रशाल में होने वाले नागरिक अभिनन्दन से पहले वहा परिसर में पानी भी भर गया था