विल्स लाइफस्टाइल का इन्दौर में दूसरा स्टोर शुरू

लोकल इंदौर 10 अप्रैल । विल्स लाइफस्टाइल, आईटीसी के प्रीमियम फैशन ब्राण्ड ने इन्दौर के टी आई माल में अपने दूसरे स्टोर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर अतुल चंद, डिविज़नल चीफ एग्जीक्युटिव, आईटीसी लाइफस्टाइल रिटेलिंग का कहना है, ‘‘हम इन्दौर के अपने दूसरे स्टोर के खुलने पर बहुत खुश हैं। ये इस शहर के लोगों में इस ब्राण्ड की बढ़ती मांग को पूरा करेगा।विल्स लाइफस्टाइल कलेक्शन 1,499रु.-14,999रु. की कीमत में उपलब्ध है।
वर्तमान में देश के 40शहरो में 90 स्टोर हैं।