विवाद के बाद वकीलों ने किया चक्काजाम
लोकलइंदौैर 26 जून। एक वकील के साथ हुई मारपीट की रिर्पोट नहीं दर्ज करने के बाद हाईकोर्ट के वकील नाराज हो गए और उन्होंने एमजी रोड पर चक्काजाम कर दिया। जिससे कई घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही।
जानकारी के मुताबिक एक स्टारलिट टॉवर में गए वकील के साथ बिल्डर ने मारपीट कर दी। जब उन्होंने तुकोगंज थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाना चाही तो टीआई ने इससे इंकार कर दिया। इसके बाद वकील नाराज हो गए। और उन्होंने राजानी भवन के सामने चक्काजाम कर दिया। बाद में एएसपी रामजी श्रीवास्तव वहां पहुंचे । जांच के आश्वासन के बाद हंगामा समाप्त हुआ।