लोकल इंदौर 21 जनवरी। इंदौर में विवाहोत्तर संबंध बना कर रह रहे एक युगल ने आत्महत्या कर ली । घटना जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के अन्तगर्त सिंधी कालोनी की है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की शि्नाख्त मनोज पंवार 32 साल और रानू 29 साल के रूप में की गई । मनोज के एक बच्चा और रानू के 2 बच्चे है । दोनों अपने परिवार को छोड कर किराए का मकान ले कर रह रहे थे। महिला ने जहर खा कर तथा युवक ने फांसी लगा कर आत्म हत्या की । पुलिस मामले की जॉंच में जुटी है।