इंदौर 23 मई। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के पूर्व प्रभारी कुलपति आशुतोष मिश्रा ने आज सीईटी के चेयरमेन पद से इस्तिफा दे दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय के पूर्व प्रभारी कुलपति आशुतोष मिश्रा ने सीईटी के चेयरमेन पद से अपना इस्तिफा दे दिया। अधिकारिक सुत्रों ने इसकी पुष्ठि करते हुए बताया कि श्री मिश्रा ने दो दिन पूर्व ही अपना इस्तिफा प्रभारी कुलपति डॉं. राजकमल को सौंप दिया था । उल्लेखनीय है सीईटी द्वारा प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता रहा है । श्री मिश्रा के इस्तिफा के बादविश्वविद्यालय के गलियारों में चर्चाओ के दौर चल पडे है ।