वीएचपी अगस्त से मनायेगी अपनी स्थापना की स्वर्ण जयंती

लोकल इंदौर 19 जुलाई विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगडिया ने बताया कि अगस्त में जन्माष्टमी के के दिन वीएचपी की स्थापना के 50 वर्ष पुरे हो रहे है. इस वर्ष को हम स्वर्ण जयंती महोत्सव के रुप में पुरे देश में भव्यता के साथ मनायेगें. जन्माष्टमी के दिन 5 हजार स्थानों वीएचपी शोभायात्रा निकलेगी. नवम्बर में वर्ल्ड हिन्दू कांग्रेस का आयोजन दिल्ली में हो रहा है. जिसमें पुरे विश्व से हिन्दू प्रतिनोधि भाग लेने आयेगें. साथ ही साथ नवम्बर से फरवरी तक देश के 500 जिलों में सम्मेलन किया जायेगा. जिसमें मुम्बई,बेंगलोर,भोपाल,दिल्ली और कलकत्ता में विशाल हिन्दू सम्मेलन आयोजित होगा. इन सम्मेलनों में प्रत्येक हिन्दूओं को सुरक्षा,समृध्दि और सम्मान का संकल्प लिया जायेगा. जिसके तहत हिन्दूओं को शिक्षा,खाना,आरोग्य और रोजगार ,राम मन्दिर का निर्माण, गौवंश वध पर रोक और धर्मांतरण पर प्रतिबन्ध का संकल्प होगा.