वीकल ठेले पर और कार बैलगाड़ी में ….. ये रहा विरोध
लोकल इंदौर 2 जुलाई .पेट्रोल-डीजल की मूल्यवृद्धि को लेकर केंद्र की एनडीए सरकार के खिलाफ बुधवार को इंदौर में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज रीगल चौराहे पर अनूठे तरीके से पेट्रोल-डीजल मूल्यवृद्धि का विरोध किया। कार्यकर्ता दोपहिया वाहनों को ठेले पर लादकर लाए जबकि कार को बैलगाड़ी पर लादकर पेट्रोल पम्प तक लाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकुट पहने कांग्रेसियों का तर्क था कि अच्छे दिनों का वादा कर मोदी सत्ता में आए और उनके राज में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है जिससे आम आदमी महंगाई के बोझ तले दब रहा है। ठीक ऐसा ही प्रदर्शन यूपीए शासनकाल में भाजपा ने भी इंदौर में किया था..