वृद्ध चलते-चलते अचानक गिरा :मौत

लोकल इंदौर 10 अप्रेल। बुधवार दोपहर एक वृद्ध चलते-चलते अचानक से गिरा और उसकी मौत हो गईं ।मृतक देवास निवासी है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर पाटनीपुरा रोड स्थित मन्दिर के बाहर एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियो में मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियो नें वृद्ध की तलाशी ली तो पता चला कि वृद्ध 92,विक्रमनगर देवास का रहने वाला है व उसका नाम बाबूलाल है। बाबूलाल के पास मिले मोबाईल नंबर पर जब फोन लगाया गया तो किसी ने फोन नही उठाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाबूलाल चलते-चलते अचानक से गिर पडे और उनकी मौत हो गई। जिसके बाद लोगो नें 108 एंबुलेंस व पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलने के एक घंटे बाद भी पुलिस के न पहुंचने पर लोगो ने ही लाश के शरीर को कपडे से ढका। एंबुलेंस के आने पर लाश को एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया।