वृद्ध ने खुद को जलाया
लोकल इंदौर १३ जून . निरंजनपुर में रहने वाले एक वृद्ध ने पारिवारिक विवाद के चलते खुद पर घासलेट डालकर आग लगा ली । वृद्ध को गंभीर हालत हालत में उपचार के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया ।
घटना लसुडिया थाना क्षेत्र के निरंजनपुर नई बस्ती की है । यहाँ रहने वाले 70 वर्षीय बाबूलाल ने पारिवारिक विवाद के चलते खुद को आग के हवाले कर दिया । परिजन बाबूलाल को गंभीर हालत में उपचार के लिए एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे । जहा उसका उपचार जारी है ।