वृद्वा की धारदार हथियारों से हत्या 6 डकैतों ने दिया वारदात को अंजाम
इंदौर 6 जून।बीती रात हातोद मे एक सनसनीखेज घटनाक्रम में 65 साल की वृद्वा की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियारों से पैर काट कर हत्या कर दी और उसके पैर के कडे लूट कर ले गए।
हातोद टीआई सुनील यादव के मुताबिक कस्बा हातोद में रहने वाली लीला पति मांगीलाल बलाई उम्र 65 पर बीती रात अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। बदमाशों ने घर में अकेली सो रही लीलाबाई के पैर ही काट दिए और उसके पैर के कडे चुरा लिए।ज्यादा खून बह जाने से लीला बाई की मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि मरने से पहले लीला बाई ने पुलिस को बयान दिया है जिसमें उसने 6 बदमाशों द्वारा इस वारदात को अंजाम देने की बात कही है।वही पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। उसका कहना है महिला अकेली रहती थी उसके किसी परिचित ने इस वारदात को अंजाम दिया हैं।