वृद्वा को घर में घुस कर लूटा

लोकलइंदौर 14 अगस्त..  बीतीरात अपने घर में सो रही एक वृद्वा को घर में घुस आए तीन बदमाशों  ने जमकर पीटा और उसके जेवर एंव नगदी लूट कर भाग गए।

खजराना पुलिस ने बताया कि सर्वसुविधानगर में योगेश शर्मा का यशवंत प्लाजा में पैथोलॉजी का सामान बेचने का कामकाज है। कल देर रात उनके घर में तीन  बदमाशों पीछे के रास्ते से घुसे । बदमाशों  की आवाज सुन कर एक कमरे में अपनी पोती के साथ सो रही योगेष शर्मा की मा सुशीला की नींद खुल गई। वे चीखने लगी तो तीनों ने उन पर टॉमी से हमला कर दिया। कमर, हाथ और कंधे पर उन्होंने कई वार किए। उसके बाद गले में पहनी सोने की दो चेन के साथ अलमारी में रखे 17 हजार रुपए लेकर भाग गए। पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×