वेटर को पीटने वाले पत्रकार पुलिस हिरासत में

लोकल इंदौर 8 जून . बिल के पैसे मांगने पर खुद को पत्रकार बताकर दो युवको ने ढाबे पर काम करने वाले वेटरों की पिटाई कर दी । मामले में खजराना पुलिस ने प्रकरण दर्जकर दोनों पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया है ।
दरसल मामला खजराना थाना क्षेत्र के एमआर 10 स्थित अंजुमन ढाबा की है । यहाँ शनिवार रात विजय सोनोने और धनंजय श्रीवास पहुंचे और शराब पीने और खाना के बाद जब वेटर ने बिल के पैसे मांगे तो दोनों ने खुद को पत्रकार बताते हुए बिल के पैसे देने से इंकार कर दिया । लेकिन जब वेटर नहीं माना तो दोनों ने वेटरों की पिटाई कर दी ।
वही खुद को पत्रकार बनाते वाले धनंजय श्रीवास का कहना है की वेटरों ने उनके साथ मारपीट की है । विवाद बिल के पैसे को लेकर हुआ था ।
मामले में खजराना पुलिस ने वेटरों की शिकायत पर दोनों पत्रकारों के खिलाफ प्रकरण दर्जकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है ।