लोकल इंदौर 6 सिंतबर । इंदौर पुलिस ने गुरुवार सुबह कार में हुई हत्या के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी ओपी त्रिपाठी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि कल लसुडिया बायपास पर हुई मनोज कदम की हत्या के मामले में प्रेमचंद और भययू नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी प्रेमचंद की पत्नी को मनोज ने बहन बना रखा था लेकिन प्रेमचंद इस रिश्ते को चारित्रिक शंका से देखता था इसलिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया है।