वेलोसिटी में लगा आग :टाकिज जला
लोकल इंदौर 4 जुलाई .शहर के पहले मल्टीप्लेक्स टॉकीज वेलोसिटी में अलसुबह आग लग गई । आग इतनी भयानक थी की देखते देखते ही दो नंबर टॉकीज पूरी तरह जलकर खाक हो गया । आग को बुझाने के लिए फायर की सात दमकलों को मैदान सम्भालना पड़ा । हालांकि अभी आग के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है । गनीमत रही की आग रात को लगी अगर यह घटना दिन में होती तो बड़ा हादसा हो सकता था ।
खजराना चौराहा स्थित शहर के पहले मल्टीप्लेक्स टॉकीज वेलोसिटी में सुबह करीब चार बजे धुँआ देख चौकीदार ने फायर ब्रिगेट को सूचना दी । मोके पर पहले फायर की दो दमकलें आई लेकिन आग को बढ़ता देख बाद में पांच गाड़ियों को और बुलाया गया । फायर की सात दमकलों ने एक साथ आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक दो नंबर टॉकीज पूरी तरह जलकर ख़त्म कर हो गया । फायर की टीम को आग बुझाने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा । फिलहाल आग कंट्रोल में है लेकिन आग कैसे लगी इसके कारणों ल खुलासा नहीं हो सका है । गनीमत रही की आग रात के समय लगी अगर आग दिन में लगी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था क्योकि दिन इसी टॉकीज में एक विलेन फिल्म के शो चल रहे है ।