लोकल इन्दौरः21 जनवरी,शहर में सोमवार रात आजादनगर क्षेत्र में छह मोटरसायकिल इस गिरोह ने जला दी. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों को तलाश रही है.
आजाद नगर के नूरानी मस्जिद गली और आसपास के क्षेत्रों में घर के बाहर खडी आधा दर्जन मोटर सायकिलों में अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दी. सुबह जब लोग उठे और बाहर आये तो खाक हो चूकी मोटर सायकिल देखकर आक्रोशित हो गये. तत्काल इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जबकि जिस स्थान में यह घटना घटी है. उससे कुछ सौ मीटर दूरी पर ही आजाद नगर थाने की चौकी है.