लोकल इंदौर 1 दिसम्बर| जिले में मतगणना के लिये कुल 126 टेबलें रहेंगी। इन टेबलों पर 167 दौर (राउण्ड) में मतगणना होगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का बटन दबाते ही परिणाम आने लगेगा। जिले में प्रत्येक विधानसभा की मतगणना अलग-अलग कक्षों में होगी। प्रत्येक कक्ष में 14-14 टेबलें रहेंगी। जिले की सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों की 126 टेबलों में हो रही गणना कुल 167 राउण्ड में पूरी हो जायेगी। मतगणना के 167 राउण्ड होंगे। इसमें से विधानसभा क्षेत्र देपालपुर, इंदौर-3, राऊ और विधानसभा क्षेत्र सांवेर के मतगणना का कार्य 17-17 राउण्ड में पूरा होगा। इसी तरह इंदौर-4 और महू की मतगणना 18-18 राउण्ड में होगी। विधानसभा क्षेत्र इंदौर-1 की मतगणना का कार्य 21 राउण्ड में किया जायेगा। सर्वाधिक 22 राउण्ड विधानसभा क्षेत्र इंदौर-5 में होंगे।