लोकल इंदौर . वो अपना कटा कान ले कर पुलिस थाने पहुंचा तो पुलिस भी हैरान हो गयी .वो एक ढोलक वाला था जिसका एकशादी समारोह में दुसरे ढोलक वाले ने झगडे में दन्त से ऐसाकाटा की कान ही जमीन पर गिर पडा. रिपोर्ट दर्ज करने से पहले पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कुंदन सालकराम (25) निवासी द्वारकापुरी का दूसरे ढोलक वाले अशोक गोयल से विवाद हो गया। अशोक ने कुंदन का कान काट लिया।