लोकल इंदौरः12 अप्रैल, इंदौर संसदीय क्षेत्र में निर्वाचन लड़ रहे उम्मीदवारों को व्यय लेखा प्रस्तुत करने के लिये तारीखें निर्धारित कर दी गयी हैं.निर्धारित तिथियों में उम्मीदवारों को अपना व्यय लेखा जिला निर्वाचन कार्यालय में अनिर्वाय रूप से जमा करना होगा.
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उम्मीदवार श्रीमती सुमित्रा महाजन (भाजपा) , सुश्री नेहा शर्मा(सपा),धर्मदास अहिरवार (बसपा), राकेश पटेल (निर्दलीय), सैय्यद निजाम अहमद (निर्दलीय), परमानंद तोलानी (निर्दलीय), संतोष कुमार(निर्दलीय), रामचन्द्र वसाईनी (निर्दलीय),घनश्याम चंदेल (निर्दलीय), रवि सिरवैया (निर्दलीय) को 12,16 एवं 21 अप्रैल की तारीख व्यय लेखा प्रस्तुत करने के लिये दी गयी है.उक्त उम्मीदवारों से कहा गया है कि वे अपना व्यय लेखा सुबह 10 से शाम 5 बजे तक इन तिथियों में जमा कराएं.
इसी तरह सत्यनारायण पटेल (कांग्रेस), अनिल त्रिवेदी (आप), रामचन्द्र परमार(बहुजन मुक्ति पार्टी), मोहम्मद इम्तयाज खान (निर्दलीय),मोहम्मद तनवीर (निर्दलीय), सुश्री जमीला बी (निर्दलीय), प्रवीण कुमार अजमेरा (निर्दलीय), सुश्री शक्ति सुधा शर्मा (निर्दलीय), सुश्री ममता भाटी (राष्ट्रीय अहिंसा मंच), हरीशचन्द्र साहू (समता समाधान पार्टी) तथा जगदीश भट्ट (जय महाभारत पार्टी) अपना व्यय लेखा 13,17 एवं 22 अप्रैल को सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच जमा कर सकते हैं.