लोकल इन्दौर28 सितम्बर।पीएमटी फर्जीवाड़े में शुक्रवार को भोपाल से गिरफ्तार किये गए व्यापंम के पूर्व नियंत्रक डॉ पंकज त्रिवेदी को एसटीफ़ ने इंदौर जिला कोर्ट में पेश किया. जहाँ से उन्हें 1 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया
गौरतलब है कि इन्दौर पुलिस ने मेडिकल परीक्षा में फर्जीवाडा करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर इसके मुखिया डॉ. सागर सहित कई मुन्नाभाईयों और व्यापंम के कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था. इस मामले की जांच बाद में इन्दौर पुलिस से लेकर एसटीएफ को दे दी गई थी. एसटीएफ ने शुक्रवार को बडी कार्यवाही करते हुए व्यापंम के तत्कालीन नियंत्रक डॉ. पंकज त्रिवेदी को भोपाल में गिरफ्तार किया. जहाँ से उन्हें इन्दौर लाया गया और प्रथम श्रेणी न्यायिक दण्डाधिकारी मनोज कुमार लडिया की अदालत में पेश किया गया. एसटीएफ ने अदालत से निवेदन किया कि डॉ. त्रिवेदी इस मामले में पूछताछ की जानी है इसलिए 3 अक्टूबर तक की रिमान्ड दी जाये. जिसपर अदालत ने 1 अक्टूबर तक की रिमांड दी है.
वही आरोपी डॉ. त्रिवेदी ने अपने आपको बेगुनाह बताते हुए कहा कि वे अदालत में अपनी बेगुनाही के सबूत पेश करेगें.