व्यापमं घोटाले में RSS के पदाधिकारियों का नाम दुर्भाग्यपूर्ण -bjp
लोकल इंदौर २९ जून .भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर ने रविवार को व्यापमं घोटाले में RSS के बड़े पदाधिकारियों का नाम सामने आने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि अदालत अपना काम करेगी. इंदौर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता शास्त्री ने कहा कि कांग्रेस झूठे आरोप लगा रही है और प्रदेश सरकार ऐसे झूठे आरोपों का जवाब भी दे रही है.. इसलिए मुख्यमंत्री की ओर से कांग्रेसी नेताओं पर मानहानि का मामला दायर किया गया है।शास्त्री ने दावा किया कि केंद्र की एनडीए सरकार महंगाई पर लगाम लगाने की पुरजोर कोशिश कर रही है.. और इस महीने में महंगाई दर में मामूली गिरावट आई है। हालाँकि उन्होंने माना कि रेल किराया बढ़ाना उनकी मजबूरी हो गया था क्योंकि रखरखाव के अभाव में पटरियाँ कमजोर हो गई हैं और दुर्घटनाओं का बुलावा दे रही हैं।