लोकल इंदौर 29 नवम्बर । पी एम टी फर्जीवाडे मामले में आज एसटीएफ ने व्यापंम द्वार2012 में आयोजित कराई गई 5 परीक्षाओं के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई।
मिली जानकारी के अनुसार प्रीपजी परीक्षा में 17 ,फूड इ्न्सपेक्टर की परीक्षा में 29, सूबेदार की परीक्षा में 25, पुलिस आरक्षक परीक्षा में 53 और दुग्ध संधघ की परीक्षा में 19 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।