व्यापमं मामले में अब फिर जागी कांग्रेस
लोकल इन्दौरः18 जून, व्यापमं मामले में पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस इस मुद्दे को भुनाने में जुट गई है. इन्दौर में बुधवार को राजीव गाँधी विकास केन्द्र के बैनर तले कांग्रेसियों ने मानव श्रखंला बनाई और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफे की मांग की. कांग्रेस 30 जून तक लगातार इस तरह के कार्यक्रम करती रहेगी.कांग्रेस इस मुद्दे में जन-जागारण अभियान चल रही है. जिसके तहत इन्दौर में 30 जून तक लगातार प्रदर्शन किये जायेगें.