लोकल इंदौर २ सितम्बर .व्यापम मामले के व्हिसल ब्लोअर डॉ आनंद रॉय ने हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान शपथपत्र पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर सनसनीखेज आरोप लगाया है । अदालत में पेश हलफनामे में डॉ आनंद रॉय ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने 11 अगस्त को रात 9.45 से 10.50 तक मुख्यमंत्री निवास बुलाकर व्यापमं मामले में उनके खिलाफ चला रहे अभियान को वापस ले लो इसके एवज में उनका ट्रांसफर वापस इंदौर करने का लालच भी दिया।हाई कोर्ट ने शासन से इस पर 7 दिन में शपथ पत्र पर जवाब देने को कहा है ।