लोकल इंदौर 6 मई .मालवा मिल क्षेत्र के शिवाजीनगर में रहने वाले एक व्यापारी अनिल राजगुरु के 24 वर्षीय इकलौते बेटे आशीष जिसका सोमवार दोपहर अपहरण हो गया था ,मंगलवार सुबह पुलिस ने इंदौर से अपहरण कर्ताओ से छुडा लिया .
मिली जानकारी के अनुसार आशीष को पूना की एक महिला और ओके प्रेमी ने अपहृत किया था और उसे महालक्ष्मी नगर के एक मकान से पुलिस ने छापा मार कर बरामद किया है .उल्लेखनीय है कि आशीष को रिदम गार्डन से अपहरण कर लिया था युवक को सही सलामत छोडऩे के लिए अपहर्ताओं ने एक करोड़ की फिरौती मांगी थी बाद में 10 लाख पर सहमती बनी थी ,देर रात पुलिस के साथ परिजन फिरोती देने गए थे ,विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है