लोकलइन्दौरः06 जुलाई,शुक्रवार शाम को जहर खाये पानी के पाउच बनाने वाले व्यापारी की मौत हो गई. उसने जहर क्यों खाया इसके बारें में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल पाई है पुलिस व्यापारी की मौत के कारणों की जांच कर रही है.
पलासिया थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी कृष्ण बिहार में रहने वाला पैतालिस वर्षीय अजय अग्रावाल ने शुक्रवार की देर शाम जहर खा लिया था जिन्हे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल भर्ती कराया गया था. जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि मृतक की एक फेक्ट्री है जिसमे पानी के पाउच बनते है. अजय ने जहर क्यो खाया इसका कारण अभी अज्ञात है. मृतक के दो बच्चे भी है मगर मरने के पहले किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं लिखा . पुलिस मामले की जांच कर रही है.