लोकल इन्दौरः07 अप्रैल, इन्दौर के छावनी आनाज मंडी में सोमवार पैसा जमा करने बैंक में गये व्यापारी के साथ लूट हो गई. बदमाश व्यापारी के हाथ से पैसों से भरा बैग लूट ले गयें. बैग के अन्दर तीन लाख रुपये थें.वही पुलिस लूटेरों का पता लगने की कोशिश कर रही है. इस घटना के बाद मंडी मे हडकम्प मच गया.
रावजी बाजार थाना प्रभारी अरविन्द सिंह तोमर ने बताया कि पलसीकर कॉलोनी में रहने वाला लालचन्द बेरानी दिनेश इंटरप्राइजेस के नाम से आनाज का कारोबार करता है. किसी व्यापारी को उसने कम्पनी का चेक दिया था. जो सोमवार को भूनना था. चेक बाउंस ना हो इसके लिए वह खातें में तीन लाख रुपये जमा करने छावनी मंडी के अन्दर बने अद्यौगिक सहकारी बैंक में गया था. वहाँ जब उसने अपना अकाउंट देखा तो किसी पार्टी का पैसा आया था. पर्याप्त राशि आकौंट में होने की वजह से उसने अपना विचार त्याग दिया और तीन लाख रुपये वापस लेकर लौटने लगा. जैसे ही वह बैंक की सीढियाँ उतरा. एक अज्ञात बदमाश पीछे से आया और बैंग छीन कर थोडी दूर पर एक पल्सर बाइक में खडे दो साथियों के साथ बैठकर फरार हो गया. व्यापारी ने कुछ दूर तक बदमाशों का पीछ किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. बदमाशों के पास पिस्टल भी थी. पुलिस आस-पास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग निकलवा रही है. ताकि बदमाशों के फूटेज देखे कर उनकी पतासाजी की जा सकें.