लोकल इंदौर 4 अक्टूबर । भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष शंकर ललवानी को आज इंदौर विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बना दिया गया । भापाल से जारी आदेश के अनुसार शंकर ललवानी को अध्यक्ष, ललित पोरवाल ,हरिनाराण यादव और मोहित वर्मा को उपध्यक्ष तथा सदस्य के रूप में राजेश उदावत, विजय मलानी ,वीरेन्द्र व्यास और श्रीमती सीतादेवी खण्डेलवाल को मनोनीत किया गया है।
कहा जा रहा है कि शंकर ललवानी की नियुक्ति् के बाद चार नम्बर विधान सभा से मालिनी गौड को हरि झण्डी दी गई है।