लोकलइन्दौर09 जुलाई। उचित मुल्य की एक दुकान पर शक्कर में मिटटी की मिलावट पर दुकानदार के खिलाफ जनता का आक्रोश फुट पड़ा, जनता की शिकायत पर नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर छापा मारा, मौके से नोडल अधिकारी गायब मिला साथ ही जिला खाद्य अधिकारी ने भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।
गरीबो को ठगने का यह काम मालवीय नगर की शासकीय उचित मूल्य की दूकान पर किया जा रहा था। यहाँ के निवासियों का आरोप है की दूकान मालिक शक्कर में मिटटी मिलाकर बेच रहा है। लोगो ने उस पर दुर्व्यवहार करने के आरोप के साथ ही माल कम देने के भी आरोप लगाए। लोगो द्वारा विरोध करने पर वह चोरी का आरोप लगाकर थाने में बंद कराने की धमकी भी दे देता है।