शक्कर हुई 40 रूपए
लोकल इंदौर 4अगस्त ।पिछले एक माह में चीनी के दाम 32रुपए प्रति किलो से बढ़कर 40 रुपए हो गए हैं। कीमतों में यह तेजी फिलहाल थमने वाली नहीं दिखाई दे रही । कीमतों में सीधे 21 फीसदी ज्यादा की यह तेजी फिलहाल थमने वाली नहीं है। यदि केंद्र सरकार अगले हफ्ते तक कोई ठोस उपाय नहीं करती है तो चीनी के दामों में तेजी की रफ्तार और बढ़ सकती है।
2009 में तेजी को थामने के लिए राज्य सरकार ने चीनी को आवश्यक वस्तु अधिनियम के दायरे में लाकर स्टॉक लिमिट लगाई थी। लेकिन इस बार सरकार ने इस तरह के कदम उठाने से साफ इनकार कर दिया है। स्थानीय कारोबारी कहते हैं, पिछले साल देश में चीनी का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ था। भरे भंडार से परेशान मिल मालिकों की गुहार पर उन्हें चीनी के निर्यात की भी अनुमति दे दी गई है। साथ ही अभी अच्छी बारिश की संभावना खत्म नहीं हुई है। लेकिन जब से कमजोर मानसून को लेकर बयानबाजी शुरू हुई है चीनी में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। सटोरिए इस स्थिति का पूरा फायदा उठाते हुए बड़े पैमाने पर सौदे करने में लगे हैं।